अंबरनाथ के इस देवस्थान को विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त है यहाँ पर पहलीबार आर्ट फेस्टिवल का आयोजन हुआ। तीन दिन चले इस महोत्सव में यहाँ १३ फरवरी को शिवमणि व रेखा भारद्वाज तथा १४ फरवरी को पद्मभूषण पंडित जसराज व सबरी ब्रदर्स तो १५ फरवरी को पद्मश्री हरिहरन ने यहाँ शिरकत की। समापन महोत्सव में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी इस मोके पर पहुंचकर इस महोत्सव का महत्व प्रतिपादित किया।